श्रीगंगानगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स

Sehjivi Digital Solutions

श्रीगंगानगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स

बेटियों हक के लिए विगत डेढ दशक से संघर्षरत धन धन बाबा दीप सिंह सेवा समिति, श्रीगंगानगर (राजस्थान) एवं श्रीगंगानगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में हर वर्ष ‘लोहड़ी धीयां दी, ऐतिहासिक कन्या लोहडी महोत्सव’ का आयोजन किया जाता है। बेटियों के जन्म का उत्सव मनाने और उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने का सुअवसर देने के लिए की गई इस अभिनव पहल के तहत विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के सहयोग से स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च-रोजगारपरक कोर्सेज की सुविधा प्रदान की जाती है। इस मुहिम का आगाज वर्ष 2005 में महज एक छोटे से आयोजन के साथ हुआ था, जो साल-दर-साल नए सुझावों व नवाचारों को आत्मसात् करने के साथ भव्य से भव्यतम् की ओर अग्रेषित होता चला गया। वर्तमान में इस महायोजन का स्तर प्रादेशिक सीमाओं को लांघकर देश-विदेश के चर्चा-पटल पर आच्छादित हो गया है। दुनियाभर में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले इस सामूहिक-सामाजिक कार्यक्रम में इस वर्ष नया आयाम जोड़ते हुए बेटियों के लिए शैक्षणिक पाठ्यक्रमों के साथ-साथ खेल, आत्मरक्षक प्रशिक्षण एवं अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों के संस्थानों में भी सीटें आरक्षित करवाई गई हैं ।